Dehradunhighlight

उर्मिला सनावर अब ड्रामावर?, चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क, BP नाप रहा हेलमेट वाला डॉक्टर – Urmila Sanawar Video

आखिर अंकिता भंडारी केस में सबूत देने से ठीक एक रात पहले उर्मिला सनावर के साथ ऐसा क्या हुआ कि वो कोर्ट ही नहीं पहुंच पाईं। क्या वाकई उर्मिला बिमार हैं, या फिर वो ड्रामा कर रही हैं। आइए इस आर्टिकल में इन सभी चीजों को जान लेते है।

उर्मिला सनावर अब ड्रामावर? urmila sanawar video

दरअसल अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मंजूरी के बाद उर्मिला सनावर को इस केस से जुड़ा सबसे बड़ा सबूत यानी उनका मोबाइल फोन जमा कराना था। ये वही फोन है, जिसमें उर्मिला के मुताबिक, केस से जुड़े कई अहम राज़ है। ये फोन उन सभी आरोपों के कई बड़े राज खोल सकता है जो उर्मिला ने लोगों पर लगाए है।

फोन जमा कराने से पहले सोशल मीडिया पर डाली वीडियोज

सब कुछ तय था। उर्मिला ने खुद फेसबुक पर पोस्ट करके बताया कि वो अपना फोन जमा कराने जाएंगी। फोन जमा कराने से ठीक एक दिन पहले, उर्मिला ने अपने फेसबुक पर अपनी कई पुरानी वीडियोज शेयर की और कैप्शन में लिखा की सुबह मैं हरिद्वार कोर्ट में अपना फोन जमा कराने जा रही हूं इसलिए ये तस्वीरें साझा कर रही हूं। मेरे वादे पर शक मत करना मैंने अपना हर वादा पूरा किया।

फोन सौपने से पहले ड्रामा!

अब यहां तक तो ऐसा लगा कि वो पूरी तैयारी के साथ कोर्ट जा रही हैं। लेकिन जब असल में वादा निभाने का वक्त आया यानी कोर्ट जाने का दिन आया तो कल तक शेरनी बनकर न्याय की बात कर रही उर्मिला इतनी डरपोक और मानसिक रुप से कमजोर हो गई कि उसे भूतों के साये दिखने लगे।

ANKITA BHANDARI CASE

तीन बार हमारी रजाई किसी ने खींची- उर्मिला

दरअसल 13 तारीख की दरमयानी रात यानी जिस सुबह फोन जमा होना था उससे ठीक पहले उर्मिला सनावर एक वीडियो पोस्ट करती हैं। जिसमें वो कहती हैं मुझे नींद नहीं आ रही…कमरे में कोई नहीं है, लेकिन किसी ने तीन बार मेरी रजाई खींची है। मुझे बहुत डर लग रहा है। इस वीडियो में उन्होंने देहरादून के SSP से सुरक्षा की गुहार भी लगाई।

जिसके बाद लोगों को लगने लगा की वो कोर्ट ना जाने का एक ग्राउंड तैयार कर रही हैं वो खुद को मानसिक रुप से बीमार दिखाना चाहती हैं। अब लोगों के मन में ये सवाल चल ही रहे थे कि अगले दिन यानी जिस दिन उन्हें कोर्ट पहुंचना था उनके ही अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट होती है।

चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क

जिसका कैप्शन था की अभी उर्मिला जी की तबीयत बहुत खराब है और वो कोर्ट में फोन जमा कराने में असमर्थ हैं।
इस तस्वीर में उर्मिला एक बेड पर अचेत सी लेटी दिखाई दे रही हैं। चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा है और एक शख्स उनका bp नापता दिख रहा है।

BP नाप रहा हेलमेट वाला डॉक्टर

लेकिन ये शख्स डॉक्टर की पोशाक में नहीं था और इस शख्स ने हेलमेट भी पहन रखा था। जिसके बाद से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लोग कमेंट करने लगे -“हेलमेट पहनकर कौन सा डॉक्टर इलाज करता है भाई?” एक यूज़र ने लिखा, “बीमार भी मैडम पूरा मेकअप करके हुई हैं।” तो अन्य ने कहा, “जब सबूत देने की बारी आई, तो ड्रामा शुरू हो गया। ये सब फेमस होने के लिए किया गया था।”

उर्मिला ने पोस्ट किया शेयर

ये आरोप हम नहीं लगा रहे, ये वो सवाल हैं जो आज उत्तराखंड का हर दूसरा शख्स सोशल मीडिया पर पूछ रहा है।
इस पूरे बवाल के बाद, उर्मिला सनावर ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आज एक नया पोस्ट लिखकर कहा है कि—लोगों को मेरी तबीयत खराब, एक्टिंग और ड्रामा लग रही है… क्योंकि उन्होंने कभी ऐसी तकलीफ झेली नहीं। मेरा सच मेरा ईश्वर जानता है।

मेडिकल इमरजेंसी नहीं, बल्कि सिम्पैथी ड्रामा?

लिहाज़ा, सोशल मीडिया पर लोग अब साफ कह रहे हैं कि ये मेडिकल इमरजेंसी नहीं, बल्कि सिम्पैथी ड्रामा है। लोग कह रहे हैं कि उर्मिला ने फेमस होने के लिए अंकिता के मुद्दे को सीढ़ी बनाया। अब जब फंसती दिख रही हैं, तो पागलपन या डिप्रेशन का नाटक कर रही हैं ताकि कोई उनसे सवाल न पूछ सके। क्या आपको लगता है उर्मिला सनावर वाकई मानसिक दबाव में हैं? या फिर कोर्ट और कानून से बचने के लिए बीमारी की एक्टिंग की जा रही है?

Back to top button