
Ankita bhandari murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला अब नया मोड़ लेता लिख रहा है। उर्मिला सनावर को सुरक्षा के साथ दिल्ली से देहरादून लाने वाले स्वामी दर्शन भारती ने बड़ा खुलासा किया है।
सुरेश राठौर के कहने पर उर्मिला ने वायरल की थी ऑडियो: दर्शन
स्वामी दर्शन भारती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘उर्मिला सनावर पिछले कुछ दिनों से मुकदमे दर्ज होने के कारण डरी हुई थी। जब वह उनके संपर्क में आई तो उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि उनके लिए वह कोर्ट तक जाने को तैयार हैं। इसके बाद उर्मिला उनके साथ देहरादून आने के लिए राजी हुई’। दर्शन भारती ने ये भी बताया कि उर्मिला ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कहने पर ही वो ऑडियो वायरल की थी’।
CBI जांच पर दर्शन भारती ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वहीं स्वामी दर्शन भारती ने सीबीआई जांच की प्रदेश में उठ रही मांग को लेकर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘वह उत्तराखंड के लोगों से पूछना चाहते हैं कि सरकार भी उन्हीं की, CBI भी उन्हीं की है और SIT भी उन्हीं की, अगर SIT की टीम भाजपा के नेताओं को क्लीन चिट दे दे तो फिर जनता क्या बोलेगी। अगर इस मामले में CBI जांच होती है और जो आरोपी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं उनको जमानत मिल जाती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
ये भी पढ़ें: Ankita bhandari case: देहरादून पहुंची उर्मिला सनावर, पुलिस अधिकारियों ने की पूछताछ