Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर!, मांग हुई पूरी!, अंकिता भंडारी केस में सीएम धामी ने की CBI जांच की संस्तुति- Ankita Bhandari Case

Ankita Bhandari Case: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने CBI जांच(CBI Probe) की संस्तुति दे दी है। मुख्यमंत्री ने ये फैसला स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता के अनुरोध और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया है।

सीएम धामी ने अंकिता भंडारी केस में CBI जांच की संस्तुति की Ankita Bhandari Case

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अंकिता भंडारी के साथ हुई इस अत्यंत दुखद घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने बिना किसी विलंब के पूर्ण संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Case में PM और CM की बनाई जा रही डीपफेक वीडियो, दर्ज हुआ केस, प्लेटफॉर्म्स पर होगी कार्रवाई

इस केस में SIT का किया गया गठन

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रकरण से जुड़े सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया गया तथा राज्य सरकार की ओर से प्रभावी और सशक्त पैरवी सुनिश्चित की गई। जिसका परिणाम ये रहा कि विवेचना और ट्रायल के दौरान किसी भी अभियुक्त को जमानत नहीं मिल सकी। SIT द्वारा गहन विवेचना के पश्चात अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई और निचली अदालत द्वारा सुनवाई पूर्ण होने पर अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

ऑडियो क्लिप्स पर भी FIR की गई दर्ज

सीएम धामी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि राज्य सरकार ने शुरूआत से लेकर अंत तक निष्पक्षता, पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ न्याय सुनिश्चित किया है। साथ ही, हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही कुछ ऑडियो क्लिप्स के संबंध में भी अलग–अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिन पर जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट है और किसी भी तथ्य या साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अंकिता केवल एक पीड़िता नहीं थी। बल्कि वो हमारी भी बहन और बेटी थी।

अंकिता के माता पिता से भी की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हाल ही में उन्होंने खुद स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता से मुलाकात की। जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने मामले की CBI जांच कराए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अंकिता के माता–पिता के इस अनुरोध और उनकी भावनाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने इस प्रकरण की CBI से जांच कराने का निर्णय लिया है।

Back to top button