
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रेसवार्ता के लिए सचिवालय में स्थित मीडिया सेंटर पहुंच गए हैं। जहां सीएम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘VB-G RAM G’ योजना’ को लेकर जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान CM dhami के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक दिलीप रावत, प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी मौजूद हैं।
किसानों को नहीं होगी मजदूरी की कमी: CM
मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि VB-G RAM G (विकसित भारत रोजगार गारंटी) योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण योजना नीति को मजबूत करना है। इससे ग्रामीण परिवारों को 100 दिन की जगह 125 दिन गारंटी मिलेगी। वहीं वेतन देरी होने पर सरकार इसकी भरपाई करेगी। सीएम ने कहा कि योजना से किसानों को मजदूरी की कमी नहीं होगी।
किसानों के प्रति संवेदनशील है यह अधिनियम: CM
सीएम ने आगे कहा कि किसानों के प्रति यह अधिनियम बहुत संवेदनशील है। काम की गुणवत्ता अच्छी हो, इसके लिए अधिनियम में प्रावधान किया गया है। साथ ही आपदा प्रबंधन में भी इसकी धनराशि का उपयोग किया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण पर विशेष फोकस किया गया है। इससे महिलाओं की आजीविका बढ़ेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सीएम ने कहा यह अधिनियम भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेगा।
सभी पहलुओं पर निष्पक्ष जांच कर चुकी है SIT
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर सीएम धामी का बयान (CM Dhami on ankita bhandari case) सामने आया है। सीएम ने कहा यह प्रकरण बहुत संवेदनशील है। इस पूरे मामले में पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में SIT गठित की गई थी। SIT सभी पहलुओं पर निष्पक्ष जांच कर चुकी है। सीएम ने कहा मुख्य तीनों आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी मामले पर सफाई देने पहुंचे नरेश बंसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़ी, बोले-“मैं तो झेल…”
किसी भी जांच से पीछे नहीं हट रही है सरकार: CM
सीएम ने कहा कि जिस ऑडियो रिकॉर्डिंग का ज़िक्र किया जा रहा है, उसकी प्रामाणिकता साबित होने के बाद हम किसी भी तरह की जांच का आदेश देने में संकोच नहीं करेंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि विपक्ष को बताना चाहिए कि वे देहरादून के बजाय दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों कर रहे हैं। सरकार किसी भी जांच से पीछे नहीं हट रही है। जिनके ऑडियो और वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, उन्हें आगे आकर अपनी बात रखनी चाहिए।
सीएम बोले अंकिता को अपना हथियार ना बनाए
सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है, वह अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए बेटी अंकिता को अपना हथियार ना बनाए। SIT ने सभी साक्ष्य को कोर्ट में पेश किया है और कोर्ट ने भी SIT की जांच को सही ठहराया है।
CBI जांच CM ने कही ये बात
अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई जांच (CBI investigation on ankita bhandari case) के सवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘मैं जल्द ही अंकिता के परिवार से मुलाकात करूंगा। परिजनों से बात कर उनकी समस्याओं को जानने के बाद ही किसी भी जांच का फैसला लूंगा’।