
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला राज्य में तूल पकड रहा है। इसी बीच अब एआई के जरिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस मामले में डीपफेक वीडिोय बनाया जा रहा है। साथ ही एआई तकनीक से इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाए जाने की भी शिकायत की गई है। इन्हीं दोनों मामलों को लेकर देहरादून पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए है। साइबर क्राइम थाने में ये केस दर्ज हुए है।
अंकिता भंडारी केस में पीएम और सीएम की बनाई जा रही डीपफेक वीडियो Ankita Bhandari Case
दरअसल सहस्त्रधारा में रहने वाले रोहित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामलों पर मुकदमा दर्ज किया है। रोहित ने शिकायत में बताता कि उन्होंने सजक नागरिक की तौर पर ये शिकायत दर्ज करवाई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले में एआई की मदद से भ्रामक वीडियो जारी की जा रही है।
रोहित ने शिकायत में बताया कि सुमित्रा भुल्लर नाम की फेसबुक प्रोफाइल ये वीडियो बना रही है। इसमें पीएम मोदी और सीएम धामी के चेहरे और आवाज की नकल कर ये वीडियो तैयार की गई। इस वीडियो में अंकिता केस के बारे में आपत्तिजनक और तथ्यहीन बयान दिखाए गए हैं।
ग्रोक एआई बना रहा अश्लील तस्वीरें
तो वहीं दूसरे मामले में शिकायत ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी संजय राणा ने की है। उन्होंने बताया कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म का ग्रोक एआई पर आपत्तिजनक व कानून विरोधी गतिविधियां हो रही हैं। ग्रोक अश्लील फोटोज बना रहा है। जिसकी जांच उन्होंने खुद करके देखी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
इसी को उन्होंने सबूत के तौर पर साइबर क्राइम पुलिस के पास सबमिट करवाया है। शिकायतकर्ता ने इसे यौन उत्पीड़न, निजता का उल्लंघन और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। दोनों मामलों में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए जा चुके है। साथ ही जांच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।