Dehradunhighlight

हरदा की माल्टा पार्टी, कांग्रेसियों ने चखा खट्टे का स्वाद वो भी धनिया मिर्च के नून के साथ

# Uttarakhand Assembly Elections 2022देहरादून : मतदान सम्मपन्न होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक स्पेशल पार्टी रखी. इस पार्टी में माल्टा की खटास का स्वाद चखा गया वो भी धनिया मिर्च वाले नमक के साथ। सिर्फ माल्टा ही नहीं हरदा की इस पार्टी में नींबू भी था। लेकिन क्या माल्टा की खटास के साथ हरदा भाजपाइयों के दांत भी खट्टे कर पाएंगे?

आपको बता दें कि हरीश रावत ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में माल्टा पार्टी रखी। इस पार्टी में माल्टा के साथ अमरुद भी थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्टा का स्वाद चखा वो भी धनिया हरी मिर्च के नमक के साथ जिसे पहाड़ी भाषा में नून कहते हैं। आज हरदा समेत कांग्रेसियों ने माल्टा खाया जिससे दांत खट्टे हुए लेकिन हरदा का असली मकसद तो भाजपा यानी की सत्ता धारी पार्टी के दांत खट्टे करना है। हरदा भाजपा के दांत खट्टे कर पाए या नहीं इसका पता तो 10 मार्च को लगेगा। फिलहाल हरदा माल्टे की खटास का स्वाद चख रहे हैं।

भाजपा समेत कांग्रेस को 10 मार्च की तारीख का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है। भाजपा जहां अपनी उपलब्धियां गिनाते नहीं थक रही तो वहीं कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार फैल हो गई है और अब जनता ने भाजपा को नकार दिया है। 10 मार्च को पता चल जाएगा की आखिर जनता किसे पांच साल सरकार में देखना चाहती है।

Back to top button