Udham Singh NagarBig News

काशीपुर में गरमाया किसान आत्महत्या मामला: SSP पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

उधमसिंह नगर जिले के किसान का आत्महत्या मामला गरमाने लगा है। बता दें किसान ने आत्महत्या करने से पहले उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत कई प्रॉपर्टी डीलर्स को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

किसान ने SSP पर लगाए गंभीर आरोप

शनिवार देर रात करीब 2 बजे काशीपुर निवासी सुखविंदर सिंह ने नैनीताल के एक होटल में आत्महत्या कर ली। बता दें सुखविंदर पेशे से किसान था। सुखविंदर ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने एसएसपी, कई पुलिस अधिकारियों और प्रॉपर्टी डीलर्स को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। इस घटना ने उत्तराखंड पुलिस पर जनता के भरोसे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताते चलें सुखविंदर ने मौत से पहले भावुक वीडियो बनाकर सीबीआई जांच की मांग की थी।

SSP और SO पर लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में किसान ने ठगों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही कहा था कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी जान गई है। सुखविंदर सिंह ने एसएसपी काशीपुर मणिकांत मिश्रा और एसओ पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पुलिस अधिकारी इस मामले में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में किसान ने की आत्महत्या, मौत से पहले का वीडियो वायरल, SSP और प्रॉपर्टी डीलरों पर लगाए गंभीर आरोप

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button