Big NewsInternational News

मातम में बदला न्यू ईयर का जश्न!, एक के बाद एक भीषण विस्फोट, कई लोगों की मौत, कई घायल – Switzerland Crans Montana

Switzerland Bar Explosion: स्विट्जरलैंड से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां मशहूर शहर क्रांस-मोंटाना(crans montana) में न्यू ईयर जश्म के समय एक बड़ा विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

switzerland-crans-montana-bar-explosion

Switzerland Bar Explosion: मातम में बदला न्यू ईयर का जश्न!, स्विट्जरलैंड में भीषण विस्फोट

वालेस कैंटन पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के समय क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ (Le Constellation) के बार में धमाके हुए। ये धमाके एक से ज्यादा थे जिससे वहां भीषण आग लग गई। बता दें कि ये करीब रात के 1:30 बजे की घटना है। बार में जब ये हादसा हुआ उस समय कई लोग मौजूद थे।

See This:-न्यू ईयर पर हुए ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा आया सामने, सैकड़ों घायल, विस्फोट की वजह आई सामने

crans montana

स्विट्जरलैंड विस्फोट में कई लोगों की मौत, कई घायल Switzerland Crans Montana

पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने एएफपी से बातचीत में बताया कि इस विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस हाससे में कई लोगों की मौत हुई है। मौत का सटीक आंकड़ा अभी तक पता नहीं चल पाया है। तो वहीं कई लोग घायल है।

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल कर्मियों को भी आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0848 112 117 भी जारी किया गया है। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसिया आग लगने के कारणों का पता करने में जुटी है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर विस्फोट किन कारणों से हुआ। बता दें कि इस जगह पर यानी क्रांस-मोंटाना में जगह-जगह से भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने आते है।

Back to top button