Big NewsDehradun

Ankita bhandari case: देहरादून पहुंची उर्मिला सनावर, पुलिस अधिकारियों ने की पूछताछ

उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर (Ankita bhandari case) केस नया मोड़ ले सकता है। सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने वाली उर्मिला सनावर देहरादून पहुंच गई है। बीती देर रात पुलिस के दो अधिकारियों ने उर्मिला से पूछताछ भी की है।

देहरादून पहुंची उर्मिला सनावर से पुलिस ने की पूछताछ

भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने वाली भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर बीते मंगलवार को देहरादून पहुंच गई है। देर रात दो पुलिस अधिकारियों ने दर्शन भारती के घर उर्मिला से 1 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ में एक महिला अधिकारी भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें: “मैं नहीं अंकिता आ रही है”! उर्मिला सनावर को एक और वीडियो आया सामने

उर्मिला से आज SIT करेगी पूछताछ

उर्मिला सानवार से आज yaan बुधवार को SIT टीम पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड के सिलसिले में उर्मिला ने VIP को लेकर सोशल मीडिया पर कई ऑडियो और वीडियो पोस्ट किए थे। वायरल किए ऑडियो-वीडियो की सत्यता की जांच के लिए एसआईटी उन्हें फॉरेंसिक लैब भेजेगी।

सुरेश राठौड़ के कहने पर की थी ऑडियो वायरल: दर्शन भारती

मीडिया से बातचीत में दर्शन भारती ने भी बड़ा खुलासा किया है। दर्शन भारती ने कहा कि पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ के कहने पर उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल की थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उर्मिला सनावर सुरक्षित है और पुलिस की निगरानी में है।

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस: दुष्यंत गौतम ने इनके खिलाफ दर्ज कराई FIR, ठोका मानहानि का दावा, सामने रखे प्रमाण

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button