Big NewsUttarakhand

’20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां…’, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति ने अपने बयान पर मांगी माफी

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला अभी शांत नहीं हुआ कि धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो वायरल हो गया। जिससे एक बार फिर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई। हालांकि मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा इस पर गिरधारी लाल साहू ने सफाई पेश कर माफी भी मांग ली है।

’20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां…’, – कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति

दरअसल वायरल वीडियो बीती 23 दिसंबर का बताया जा रहा है। कैबेिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर गए थे। वहां पर उन्होंने कुछ युवाओं से बातचीत की। इसी बीच उन्होंने कुछ युवकों से पूछा कि अब तक उनकी शादी नहीं हुई?, जिसपर वो खुद ही आगे कहते है कि इतनी उम्र में तो हमारे तीन-चार बच्चे हो जाते। जिसके बाद उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि बिहार चले जाओ…वहां तो 20 से 25 हजार रुपए में शादी करने के लिए लड़किया मिल जाती हैं।

गिरधारी लाल साहू के विवादित बयान की हो रही आलोचना

इस बयान के बाद हर जगह सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी। बेजीपी और गिरधारी लाल साहू को इसको लेकर ट्रोल किया जाने लगा। इस वीडियो ने पहले से ही अंकिता भंडारी केस की वजह से दुविधा में पड़ी बीजेपी की और भी ज्यादा फजीहत करा दी।

वीडियो वायरल होने पर सफाई की पेश

इस बयान के बाद अब गिरधारी लाल साहू ने सफाई दी है। उन्होंने अपनी सफाई में बताया कि धौलागढ़ में एक कार्यक्रम में गए थे। जहां उन्होंने अपने मित्र की शादी के विषय में चर्चा की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान को विरोधियों और कांग्रेस के नेताओं ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है। जो कि काफी गलत और निराधार है।

गिरधारी लाल साहू ने मांगी माफी

उन्होंने कहा कि वो बरेली में होने वाली रामलीला में 101 बेटियों की शादी कराते है। अपने श्रद्घा अनुसार वो उसमें सहयोग करते हैं। उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है ताकि उन्हें लाभ मिल सके। जिसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी।

Back to top button