Big NewsDehradun

ऋषिकेश वन भूमि सर्वे विरोध पर एक्शन!, 8 नामजद समेत 218 के खिलाफ मुकदमा दर्ज- Rishikesh Protest

Rishikesh forest land survey protest Case Registered: बीते दिन यानी रविवार को ऋषिकेश वन भूमि सर्वे का विरोध कर रहे लोगों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। लोग मनसा देवी रेलवे लाइन पर बैठ गए। जिससे जिससे ट्रेनें लेट हो गई। साथ ही लोगों ने हरिद्वार बायपास गार्ग को जाम कर पुलिस पर पथराव भी किया।

इसी मामले( Rishikesh Protest) में आठ नामजद समेट 218 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही एक वन विभाग की महिला रेंजर से अभद्रता के मामले में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऋषिकेश वन भूमि सर्वे विरोध पर एक्शन!, Rishikesh forest land survey protest

फिलहाल नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में पुलिस ने मोहन सिंह असवाल, वीरेंद्र रमोला, विनोद नाथ, हिमांशु पंवार, लालमणि रतूड़ी, निर्मला उनियाल, ऊषा चौहान और सचिन रावत नामजद करते हुए और भी 150 से 210 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे के खिलाफ जबरदस्त विरोध!, कार्रवाई से भड़की जनता ने किया पथराव- RISHIKESH PEOPLE PROTEST

8 नामजद समेत 218 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एक तहरीर में ये भी बताया गया कि सर्वे के लिए पहुंची वन विभाग की एक महिला रेंजर से छेड़खानी भी की गई। पीड़ित रेंजर ने बताया कि वो 27 दिसंबर को गुमानीवाला में सरकारी काम के लिए तैनात थी। इसी दौरान कुछ लोग आए और उनके काम में बाधा डालने लगे।

साथ ही धक्का-मुक्की करते हुए टीम के साथ मारपीट भी की गई। गाली गलौज के साथ छेड़खानी करते हुए वर्दी तक को भी पकड़ा। इसी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई हैं।

Back to top button