Big NewsUdham Singh Nagar

किसान आत्महत्या मामला: उधमसिंह नगर के SSP का बड़ा एक्शन, कई अधिकारियों को किया निलंबित और लाइन हाजिर

किसान आत्महत्या मामले में उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने कई पुलिस अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर निलंबित और लाइन हाजिर कर दिया है।

उधमसिंह नगर के SSP ने कई अधिकारियों को किया निलंबित और लाइन हाजिर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मृतक किसान सुखवंत सिंह के मामले में घोर लापरवाही बरतने और उदासीनता के चलते थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला और सब इंस्पेक्टर प्रकाश बिष्ट को निलंबित किया है।

वहीं सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, ASI सोमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल शेखर बनकोटि, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश तिवारी, कांस्टेबल सुरेश चंद्र, कांस्टेबल योगेश चौधरी, कांस्टेबल राजेंद्र गिरी, कांस्टेबल दीपक प्रसाद और कांस्टेबल संजय कुमार को लाइन हाजिर किया है।

पुलिस अधिकारियों पर लगाया परेशान करने का आरोप

बता दें काशीपुर निवासी सुखवंत सिंह ने आत्महत्या से पहले एक भावुक वीडियो बनाया था। जिसमें सुखवंत ने कहा था कि उनके साथ जिले के प्रॉपर्टी डीलर्स ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कि है। उन्होंने पुलिस को इस मामले की तहरीर देनी चाही लेकिन एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी। साथ ही उन्हें ही मानसिक रूप से परेशान किया। जिसके चलते उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button