Big NewsPauri Garhwal

अंकिता भंडारी के परिजनों ने सीएम धामी से की CBI जांच की मांग, बोले ‘मैं कोई सौदा नहीं करूंगा’

अंकिता भंडारी के माता-पिता ने बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मुलाकात (ankita bhandari parents meeting with cm dhami) की थी। इस दौरान अंकिता के परिजनों से सीएम से इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की।

अंकिता भंडारी के परिजनों ने सीएम धामी से की CBI जांच की मांग

अंकिता के माता-पिता ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में CBI जांच की मांग की। वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भी यही चाहती है की मामले में अब CBI जांच होनी चाहिए।

VIP की वजह से हुई मेरी बेटी की हत्या

वीरेंद्र ने आगे कहा कि VIP की वजह से मेरी बेटी की हत्या हुई है। ये सच भी जनता के सामने आना चाहिए। परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है की जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले सीएम धामी, बोले बेटी को न्याय दिलाना है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

मैं कोई सौदा नहीं करूंगा: वीरेंद्र

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने ये भी कहा कि ;कुछ लोगों का कहना है कि मेरी बेटी को लेकर के मैंने सौदा कर लिया है, तो मैं बता दूं कि मेरी बेटी ने जब VIP के सामने अपनी इज्जत का लेकर कोई सौदा नहीं किया, तो मैं भी किसी के सामने नहीं झुकूंगा, कोई सौदा नहीं करूंगा और ना ही किसी से कोई पैसे लूंगा।

कल अंकित भंडारी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी से की थी मुलाकात

अंकित भंडारी के माता-पिता की एक ही मांग

पिता ने सीएम धामी से कहा- मामले की हो CBI जांच

पिता ने कहा- उत्तराखंड की जनता भी चाहती है CBI जांच

पिता ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में हो CBI जांच

VIP की वजह से मेरी बेटी की हत्या हुई- पिता, अंकिता भंडारी

पिता ने कहा- मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी

कुछ लोगों का कहना है कि मेरी बेटी को लेकर के मैंने सौदा कर लिया है, तो मैं यह बता दूं कि मेरी बेटी ने जब VIP के सामने अपनी इज्जत का लेकर कोई सौदा नहीं किया, तो मैं भी किसी के सामने झुकूंगा नहीं, कोई सौदा नहीं करूंगा, ना ही कोई पैसे लूंगा- पिता का बयान

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button