
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बाद अब राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सरकार का पक्ष रखने के लिए सामने आए। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेश बंसल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष अंकिता का नाम लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है।
भाजपा नेताओं को अपमानित कर रहा विपक्ष
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार बीजेपी नेताओं को अपमानित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जिस तरह का माहौल बना रहा है, वह राजनीति में काम करने वाले लोगों के लिए पीड़ादायक है। बंसल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी जांच से न तो डर रही है और न ही बच रही है।
किसी भी जांच को कराने से पीछे नहीं हटेगी सरकार: बंसल
बंसल ने कहा कोर्ट ने भी SIT की जांच को सही ठहराया है। सीबीआई जांच की मांग पर बोलते हुए राज्यसभा संसद नरेश बंसल ने कहा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो और वीडियो का हवाला देकर जांच की मांग की जा रही है, लेकिन जिन लोगों के पास यह तथाकथित सबूत हैं, वे आज सामने नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रामाणिक साक्ष्य सामने आता है, तो सरकार किसी भी जांच को कराने से पीछे नहीं हटेगी। बंसल ने कहा कि सिर्फ अफवाह फैलाकर तुष्टिकरण की राजनीति करना निंदनीय है।
पूर्व भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह रावत पर बंसल ने दी प्रतिक्रिया
पूर्व भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीबीआई जांच की संस्तुति करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश बंसल ने कहा कि राजनीतिक दलों में हर व्यक्ति की अपनी व्यक्तिगत राय होती है, लेकिन पूरे मामले में संगठन और सरकार सही दिशा में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी मामले में BJP को बड़ा झटका, पार्टी के इस नेता ने दिया इस्तीफा
नरेश बंसल ने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि क्या यह आंदोलन बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा है या फिर बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों को आग लगाने के लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में भाजपा नेता संजीव वर्मा के घर पर छत पर चढ़कर कांग्रेस का झंडा हाथ में लेकर जिस तरह पोस्टर फाड़ा गया और परिवार को घर जलाने की धमकी दी गई, वह विपक्ष की मंशा को दर्शाता है और यह अराजकता फैलाने का उदाहरण है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही छोड़कर चले गए नरेश बंसल
हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने राज्यसभा सांसद से लगातार सवाल पूछने शुरू किए, तो वे सवालों से बचते नजर आए। इतना ही नहीं, वे प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही छोड़कर यह कहते हुए उठ गए कि मैं तो झेल लूंगा सबको, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और तेज होती नजर आ रही है।